THE INDIAN EXPOSURE
チャンネル登録者数 2970人
15 回視聴 ・ いいね ・ 2025/10/14
दून मेडिकल कॉलेज पीजी हॉस्टल में देर रात हंगामा — तेज डीजे पर डांस, पुलिस से भिड़े छात्र, अब कॉलेज प्रशासन ने दिखाई सख्ती!
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में शनिवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब छात्र-छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी के नाम पर डीजे बजाकर डांस शुरू कर दिया। रात करीब दो बजे तक तेज आवाज में गूंजते डीजे से आसपास के लोग परेशान हो गए। जब सुरक्षाकर्मियों ने मना किया तो छात्रों ने अनसुना कर दिया, जिसके बाद कंट्रोल रूम में शिकायत पहुंची।
📞 पुलिस पहुंची, तो बिगड़ गए हालात
सूचना मिलते ही चीता पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को डीजे बंद करने को कहा, लेकिन छात्र उल्टा पुलिस से ही बहस करने लगे। बात बढ़ी तो कुछ छात्रों को पुलिस शहर कोतवाली ले गई। वहां उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि यह फेयरवेल पार्टी थी, जिसमें अनुशासनहीनता और देर रात शोरगुल की शिकायत पर कार्रवाई की गई।
⚫ डॉक्टरों में आक्रोश — काली पट्टी पहनकर जताया विरोध
मामला तब और गरमाया जब एक बाहरी व्यक्ति ने न्यूरो सर्जन डॉ. अमित का कॉलर पकड़ लिया। इस घटना से डॉक्टर समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में पीजी डॉक्टरों ने काली पट्टी पहनकर कार्य किया और प्रशासन से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
🏫 प्राचार्य ने गठित की जांच समिति, रिपोर्ट में खुली लापरवाही
प्राचार्य डा. गीता जैन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएमएस डा. एन.एस. बिष्ट की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की। समिति ने वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर रिपोर्ट सौंपी, जिसमें अनुशासनहीनता और सुरक्षा चूक की पुष्टि हुई।
👮 सख्त कार्रवाई — निष्कासन और जुर्माने का फरमान
जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है —
पार्टी आयोजित करने वाले छात्र को हॉस्टल से निष्कासित कर ₹10,000 का आर्थिक दंड लगाया गया।
पार्टी में शामिल अन्य छात्रों पर ₹5,000-₹5,000 का जुर्माना और चेतावनी पत्र जारी किए गए।
वार्डन और सुरक्षा प्रभारी को भविष्य में ऐसी घटना रोकने के निर्देश दिए गए।
गार्ड कमांडर को पद से हटाया गया और ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को आगे हॉस्टल ड्यूटी न देने का आदेश दिया गया।
⚖️ एफआईआर के आदेश और अनुशासन पर सख्त चेतावनी
कॉलेज प्रशासन ने न्यूरो सर्जन डॉ. अमित के साथ अभद्रता करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने कहा —
“मेडिकल कॉलेज परिसर में अनुशासनहीनता और सुरक्षा में लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में ऐसी घटना दोहराने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
🚨 प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस पूरे प्रकरण ने हॉस्टल की सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था की पोल खोल दी है। गेट पर शाम से किसी की एंट्री न रोकना, रजिस्टर में बाहरी लोगों की एंट्री न होना और नियमित राउंड न लगाना गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है।
#DehradunNews #DoonMedicalCollege #PGHostel #DJPartyRow #PoliceAction #DoctorProtest #MedicalCollegeNews #DehradunUpdates #UttarakhandNews #HostelRules #CollegeDiscipline #MedicalStudents #DJControversy #Doonscandal #DoctorSafety #DoonCollegeAction #DehradunHeadlines
コメント
再生方法の変更
動画のデフォルトの再生方法を設定できます。埋め込みで見れるなら埋め込みで見た方が良いですよ。
現在の再生方法: education
コメントを取得中...